Wednesday, August 20, 2014

मेरी पोस्ट ग़ज़ल (जमीं से आसमाँ जाना किसे अच्छा नहीं लगता) आपका ब्लॉग ए बी पी न्यूज़ में


मेरी पोस्ट ग़ज़ल (जमीं से आसमाँ जाना किसे अच्छा नहीं लगता) आपका ब्लॉग ए बी पी न्यूज़ में


प्रिय   मित्रों मुझे बताते हुए बहुत हर्ष हो रहा है कि मेरी पोस्ट
ग़ज़ल (जमीं से आसमाँ जाना किसे अच्छा नहीं लगता)
आपका ब्लॉग ए बी पी न्यूज़ में शामिल की गयी है।  आप भी अपनी प्रतिक्रिया से अबगत कराएं। 


http://aapkablog.abplive.in/aapkablog/other/2014/7/%E0%A4%9C%E0%A4%AE%E0%A5%80%E0%A4%82-%E0%A4%B8%E0%A5%87-%E0%A4%86%E0%A4%B8%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%82-%E0%A4%9C%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A4%BE-%E0%A4%95%E0%A4%BF%E0%A4%B8%E0%A5%87-%E0%A4%85%E0%A4%9A%E0%A5%8D%E0%A4%9B%E0%A4%BE-%E0%A4%A8%E0%A4%B9%E0%A5%80%E0%A4%82-%E0%A4%B2%E0%A4%97%E0%A4%A4%E0%A4%BE


 




जमीं से आसमाँ जाना किसे अच्छा नहीं लगता
चाह कर भी बुलन्दी पर कोई हमेशा रह नहीं सकता


जो दिल को रास ना आये हम ऐसे बोल क्यों बोलें
हर बात की एक सीमा है उससे ज्यादा कोई सह नहीं सकता


आवाज़ों की महफ़िल में दिल की बात दब जाती है
जुबां से दिल की बात को हर कोई कह नहीं सकता


कभी ख्बाबों में रहतें हैं कभी यादों में रहते हैं
समय के साथ दुनियां में यारों वह रह नहीं सकता


पाने की ख्वाहिश में हम क्या-क्या खो देते है
कहना भी अगर चाहें मगर कोई कह नहीं सकता


जमीं से आसमाँ जाना किसे अच्छा नहीं लगता
चाह कर भी बुलन्दी पर कोई हमेशा रह नहीं सकता



मदन मोहन सक्सेना

No comments:

Post a Comment