Thursday, July 31, 2014

मेरी पोस्ट (ग़ज़ल :दिखे बदले हुए चेहरे ) को जागरण जंक्शन में

मेरी पोस्ट (ग़ज़ल :दिखे बदले हुए चेहरे ) को जागरण जंक्शन में






 प्रिय मित्रों मुझे ये बताते हुए बाहर हर्ष हो रहा है कि मेरी पोस्ट (ग़ज़ल :दिखे बदले हुए चेहरे ) को जागरण जंक्शन में शामिल किया गया है।
आप भी अपनी प्रतिक्रिया से अबगत कराएं



Dear User,

Your दिखे बदले हुए चेहरे has been featured on Jagran Junction

Click Here to visit your blog : मैं, लेखनी और जिंदगी

Thanks!
JagranJunction Team




http://madansbarc.jagranjunction.com/2014/06/14/%E0%A4%A6%E0%A4%BF%E0%A4%96%E0%A5%87-%E0%A4%AC%E0%A4%A6%E0%A4%B2%E0%A5%87-%E0%A4%B9%E0%A5%81%E0%A4%8F-%E0%A4%9A%E0%A5%87%E0%A4%B9%E0%A4%B0%E0%A5%87/


दिखे बदले हुए चेहरे

बदलते बक्त में मुझको दिखे बदले हुए चेहरे
माँ का एक सा चेहरा , मेरे मन में पसर जाता


नहीं देखा खुदा को है ना ईश्वर से मिला मैं हुँ
मुझे माँ के ही चेहरे मेँ खुदा यारों नजर आता


मुश्किल से निकल आता, करता याद जब माँ को
माँ कितनी दूर हो फ़िर भी दुआओं में असर आता


उम्र गुजरी ,जहाँ देखा, लिया है स्वाद बहुतेरा
माँ के हाथ का खाना ही मेरे मन में उतर पाता


खुदा तो आ नहीं सकता ,हर एक के तो बचपन में
माँ की पूज ममता से अपना जीबन , ये संभर जाता


जो माँ की कद्र ना करते ,नहीं अहसास उनको है
क्या खोया है जीबन में, समय उनका ठहर जाता



मदन मोहन सक्सेना

Thursday, July 24, 2014

मेरी पोस्ट रंग बदलती दूनियाँ देखी आपका ब्लॉग ए बी पी न्यूज़ में





मेरी पोस्ट रंग बदलती दूनियाँ देखी आपका ब्लॉग ए बी पी न्यूज़ में




प्रिय   मित्रों मुझे बताते हुए बहुत हर्ष हो रहा है कि मेरी पोस्ट रंग बदलती दूनियाँ देखी आपका ब्लॉग ए बी पी न्यूज़ में शामिल की गयी है।  आप भी अपनी प्रतिक्रिया से अबगत कराएं।


 http://aapkablog.abplive.in/blogs/madan-saxena









रंग बदलती दूनियाँ



सपनीली दुनियाँ मेँ यारों सपनें खूब मचलते देखे
रंग बदलती दूनियाँ देखी ,खुद को रंग बदलते देखा

सुबिधाभोगी को तो मैनें एक जगह पर जमते देख़ा
भूखों और गरीबोँ को तो दर दर मैनें चलते देखा

देखा हर मौसम में मैनें अपने बच्चों को कठिनाई में
मैनें टॉमी डॉगी शेरू को, खाते देखा पलते देखा

पैसों की ताकत के आगे गिरता हुआ जमीर मिला
कितना काम जरुरी हो पर उसको मैने टलते देखा

रिश्तें नातें प्यार की बातें ,इनको खूब सिसकते देखा
नए ज़माने के इस पल मेँ अपनों को भी छलते देखा

मदन मोहन सक्सेना

मेरी पोस्ट (ऐसा घर बनातें हैं ) ओपन बुक्स ऑनलाइन वेव साईट में

मेरी पोस्ट (ऐसा घर बनातें हैं ) ओपन बुक्स ऑनलाइन वेव साईट में


प्रिय मित्रों मुझे बताते हुए बहुत हर्ष हो रहा है कि मेरी पोस्ट  (ऐसा घर बनातें हैं ) ओपन बुक्स ऑनलाइन   वेव साईट में शामिल की गयी है।  आप सब अपनी प्रतिक्रिया से अबगत कराएं करायें। लिंक नीचे दिया गया है।


Your blog post "ऐसा घर बनातें हैं" has been approved on Open Books Online.


To view your blog post, visit:
http://www.openbooksonline.com/profiles/blogs/5170231:BlogPost:546418?xg_source=msg_appr_blogpost






इन कंक्रीटों के जंगल में नहीं लगता है मन अपना
जमीं भी हो गगन भी हो ऐसा घर बनातें हैं


ना ही रोशनी आये ना खुशबु ही बिखर पाये
हालात देखकर घर की पक्षी भी लजातें हैं


दीवारेँ  ही दीवारें नजर आये घरों में क्यों
पड़ोसी से मिले नजरें तो कैसे मुहँ बनाते हैं


मिलने का चलन यारों ना जानें कब से गुम अब है
टी वी  और नेट से ही समय अपना बिताते हैं


ना दिल में ही जगह यारों ना घर में ही जगह यारों
भूले से भी मेहमाँ को  नहीं घर में टिकाते हैं


अब सन्नाटे के घेरे में जरुरत भर ही आवाजें
घर में दिल की बात दिल में ही यारों अब दबातें हैं



मदन मोहन सक्सेना